सहारनपुर में बिना बारात के बाइक पर जाता दूल्हा।


सहारनपुर।थाना बड़गांव क्षेत्रांतर्गत गांव झबीरन में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए 300 किलोमीटर बाइक से चलकर पहुंचा जो रात्रि में शादी के बंधन में बंधने के बाद कल सुबह अपनी दुल्हन को लेकर अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार थाना बड़गांव क्षेत्रांतर्गत गांव झबीरन निवासी सुरेश पाल बर्मन की बेटी कल्पना की शादी जनपद अमरोहा के गांव धनौरी माफी निवासी हरपाल सिंह के बेटे कपिल देव के साथ होनी तय हुई थी। बताया जाता है कि 26 मार्च की रात्रि बारात आनी थी जिसके चलते दोनेां ओर से शादी पूरी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन देश में लाॅकडाउन के चलते शादी का आयोजन करना मुश्किल हो गया था। इस कारण दूल्हे के परिजनों ने सोचा कि क्यों ने दूल्हे समेत केवल दो ही लोगों को दुल्हन लेने के लिए सहारनपुर के गांव झबीरन में भेज दिया जाए। देर रात तक परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच चली गहमागहमी के बाद हुए निर्णय पर दूल्हा आज अपने एक परिजन के साथ गांव झबीरन के लिए रवाना हुआ जो करीब साढ़े दस बजे बाइक द्वारा गांव झबीरन पहुंचा। शादी की सभी रस्में रात्रि में पूरी होने के बाद शुक्रवार की सुबह कल्पना के परिजन अपनी बेटी को गांव झबीरन से एक कार द्वारा विदा करने की बात कर रहे हैं। वैसे कुछ भी हो इस प्रकार की शादियों से समाज में एक अच्छा संदेश देखने को मिलेगा।