डीएम के निर्देश पर ओवर लोड को लेकर भेंडी घाट में किया निरीक्षण

उरई।(आरएनएस ) कादौरा क्षेत्र मे ओवरलोड व अनियमितताओं की शिकायत पर  उप जिला अधिकारी व खनिज विभाग की टीम द्वारा बालू घाट का निरीक्षण किया गया एव छानबीन करते हुए सख्त निर्देश दिए गए।
कदौरा क्षेत्र मे मिल रही अवैध खनन की शिकायतो को लेकर एवं जिलाधिकारी मन्नान अख्तर के निर्देश पर ओवरलोड व अनियमितताओं की शिकायत पर एसडीएम कौशल कुमार व खनिज अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बालू खदानों में छापेमारी की गई एव नियमो को लेकर मौजूद कर्मियों से पूंछ तांछ भी की गई। वही छापेमारी के समय खनिज अधिकारी निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि भेड़ी खुर्द खंड नंबर 4 में छापेमारी जो भेड़ी खुर्द में जांच के समय सब सही पाया गया है वहीं ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले जाम लगाकर बताया था कि भेड़ी खुर्द से ओवरलोड और अवैध खनन लगातार हो रहा है और नदी के अंदर से मोरंग निकाली जा रही है इसको लेकर एसडीएम व खनिज अधिकारी द्वारा थाना पुलिस के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की गई तो सब कुछ व्यवस्थित पाया गया। वही ग्रामीणों सोनू सिहं ,राघवेंद्र सिहं ,धीरू सिह, पंकज कुमार शोनिल कुमार इन लोगो ने अधिकारी को देकर पहुंच गये और अपनी इन लोगो ने खनिज अधिकारी से बताया कि लगातार पोकलेन मशीनों से नदी के बीच से मोरम निकाल रहे हैं और कांटे के पास कीचड़ होने से ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब भी ठेकेदारों से इस समस्या को कहो तो वह लोग अपनी दबंगई के बल पर ग्रामीणों को दबा देते हैं जिससे ग्रामीण परेशान होकर अधिकारियों को देखकर दौड़कर पहुंचे और अपनी-अपनी ग्रामीणों ने समस्या बताएं वही अधिकारी दल द्वारा ग्रामीणों की समस्याओ को सुना गया।एव बहुत जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का आस्वाशन दिया। इस मौके पर एसडीएम कौशल कुमार खनिज अधिकारी निर्मल कुमार मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह दरोगा बाबू लाल फोर्स सहित मौजूद रहे।